Petrol Diesel Price :137 दिनों बाद बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितने रुपये हुआ महंगा

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Delhi) 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल (Diesel Price Delhi) 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों को बढ़ाया गया है.

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्ली में 1 दिसंबर, 2021 के बाद इनके दामों में ये पहला मूल्य संशोधन हैं.

जानें आपके शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)

एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं-

मुंबई

मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 95.00 रुपये हो गई है. जबकि एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये में मिलेगा.

कोलकाता
कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपये हो गई है. वहीं पेट्रोल के दाम अब 105.51 रुपये पहुंच गए हैं.

चेन्नई

चेन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 92.19 रुपये चुकाने होंगे. वहीं पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए हैं.

बेंगलुरु

बेंगलुरु में एक लीटर डीजल की कीमत 85.01 रुपये हो गई है. जबकि एक लीटर पेट्रोल 100.58 रुपये में मिलेगा.

हैदराबाद

हैदराबाद में एक लीटर डीजल के लिए अब आपको 94.62 रुपये चुकाने होंगे. वहीं एक लीटर पेट्रोल के दाम 108.20 हो गए हैं.

पटना

पटना में एक लीटर डीजल 91.09 रुपये में बिकेगा. जबकि एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.90 हो गई है.

भोपाल

भोपाल में एक लीटर डीजल के लिए 90.87 आपको चुकाने होंगे. वहीं एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.23 हो गई है.

जयपुर

जयपुर में एक लीटर डीजल के दाम 90.70 पहुंच गए हैं. जबकि एक लीटर पेट्रोल 107.06 हो गया है.

लखनऊ

नई दरों के साथ ही लखनऊ में एक लीटर डीजल की कीमत 86.80 पहुंच गई है और एक लीटर पेट्रोल के दाम 95.28 हो गए हैं.

वहीं अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत कितनी हुई है. ये जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर आपको नए दामों का पता चल जाएंगा. बता दें कि आज सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो गई हैं.

Related posts

Leave a Comment