नई दिल्ली: Fuel Rate Today in India : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार नौ दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में लगातार महंगाई देख रही जनता के लिए एक राहत ही है. पिछले दो महीनों में ही पेट्रोल 11 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है. ऐसे में जब देश के लगभग 19 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है और डीजल भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है, तो तेल के दामों में कटौती की मांग तेज है. विपक्ष ने भी इसे लेकर प्रदर्शन किया है.
हालांकि, ओपेक देशों के बीच अगस्त में तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर बनी सहमति के बाद से ही देश में तेल के दाम स्थिर हो गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी ही पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हो सकती है.
अलग-अलग शहरों में तेल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.87 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.57 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति लीटर