मध्यप्रदेश के लिए 31 मई (शनिवार) का दिन बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को करोड़ों की सौगात दी. इस दौरान पीएम ने देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी किया. इस सिक्के में देवी अहिल्याबाई की छवि अंकित है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान पीएम ने देवी अहिल्याबाई की प्रशंसा की और उनके पराक्रम को याद किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान देने वाली महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान पीएम ने देवी अहिल्याबाई की प्रशंसा की और उनके पराक्रम को याद किया.
पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश को दी कई सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को कई सौगातें दी. उन्होंने भोपाल से दतिया-सतना एयरपोर्ट, इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल से 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 483 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी ट्रांसफर की.
पीएम को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थी. वहीं पीएम की एक झलक देखने के लिए राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में महिलाएं पहुंची. इनमें से अधिकांश ने सिंदूरी रंग की साड़ी पहनी हुई थी. इसके साथ ही हजारों लोग हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.