पुलिस चौकी सेक्टर 55 की टीम ने सेक्टर 56 एरिया में डीपीएस स्कूल के छात्रों सहित 500 से अधिक नागरिकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति किया जागरूक

सुबह 6 से 9 बजे तक योगा सेशन के साथ-साथ 1800 मीटर रेस का आयोजन करके छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व्यायाम करने के लिए किया गया प्रोत्साहित

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत पुलिस थाना सेक्टर 58 प्रभारी इंस्पेक्टर भारतेंद्र तथा पुलिस चौकी सेक्टर 55 प्रभारी रणधीर सिंह की टीम ने आज सुबह सेक्टर 56 में डीपीएस स्कूल के छात्र छात्राओं तथा आमजन को व्यायाम के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के शिक्षगण, आरएसओ अधिकारी देवेंद्र व उनकी टीम, पार्षद मुकेश तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा सुरक्षा के बारे में जागरूक कर रही है। इसी के अंतर्गत थाना सेक्टर 58 तथा पुलिस चौकी सेक्टर 55 की पुलिस टीम ने आज सेक्टर 56 एरिया में डीपीएस स्कूल से आए छात्रों तथा वहां पर मौजूद आमजन को व्यायाम करने के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा तथा अन्य के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम सुबह 6:00 से 9:00 तक आयोजित किया गया। इसमें पहले 1800 मीटर रेस का आयोजन किया गया और इसके पश्चात छात्रों को योग करवाया गया और व्यायाम के महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। पुलिस टीम ने बताया कि व्यायाम करना हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है। जैसे लोहे को पड़े पड़े जंग लग जाता है उसी प्रकार व्यायाम किए बिना हमारा शरीर भी कमजोर होने लगता है और इसे अनेकों प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं। इसलिए आवश्यक है कि प्रतिदिन व्यायाम करें ताकि हमारा शरीर तंदुरुस्त रहे और बीमारियों से भी बचाव हो सके। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि छात्र स्कूल या कॉलेज से निकलते समय अपने कानों में हेडफोन लगाकर रखते हैं जिसकी वजह से उन्हें उनके पीछे आ रहे वाहनों के हॉर्न सुनाई नहीं देते जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। इसके अलावा युवावस्था में नौजवान तेज गति में वाहन चलाते हैं और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग भी नहीं करते जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है जिसमें आपकी जान भी जा सकती है। पुलिस ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में सावधानियां बरतने की हिदायत दी और यात्रा करते समय सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने तथा गाड़ी को निर्धारित गति सीमा में ही चलाने तथा रेड लाइट क्रॉस न करके अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल प्रशासन तथा छात्रों ने इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्रैफिक पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Comment