हरियाणा के करनाल में एसपी ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया। इस व्हाट्सएप नंबर पर बिना हेलमेट बाइक चलाते हुये चार पुलिस कर्मचारियों की फोटो भेजी गई तो उनकी बाइक का चालान भी काट दिया गया। इनकी फोटो शहर के लोगों ने ही भेजी थी। अब फोटो भेजने वालों को इनाम देने की तैयारी है। एसपी के अनुसार फोटो भेजने वाले लोगों को एक-एक हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। मालूम हो कि इस व्हाट्सअप नंबर के जारी होने से जहां पुलिसकर्मी नियमों के पालन को लेकर सतर्क हुए हैं। वहीं जो नियमों का पालन नहीं करता उन पर लोगों की नजर बनी हुई है।
बता दें एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने 20 नवंबर को सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों की बैठक ली और उसमें सख्त निर्देश दिये थे कि कोई भी पुलिस कर्मचारी यातायात नियमों को नहीं तोड़ेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसका तुरंत चालान किया जायेगा।
बैठक के दौरान ही उन्होंने व्हाट्सअप नंबर 85708-85704 भी जारी कर दिया और कहा कि जो भी व्यक्ति इस नंबर पर बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करते हुये पुलिस कर्मचारियों की फोटो भेजेगा उसे एक हजार रुपये दिये जायेंगे।
दूसरे जिलों से आ रही हैं फोटो
एसपी के निर्देश के बाद यह व्हाट्सअप नंबर पूरे प्रदेश में फैल गया और इस व्हाट्सअप नंबर पर अन्य जिलों से भी फोटो आने लगी, जिसमें पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करते हुये नजर आ रहे हैं। इससे अलग इस नंबर पर लोग गुड मॉर्निंग, शेयरों शायरी सहित अन्य मैसेज भेज रहे हैं।
करनाल जिला पुलिस की भेजें फोटो
एसपी ने यह व्हाट्सअप नंबर करनाल जिला पुलिस के लिए जारी किया था लेकिन लोग अन्य जिले की फोटो डाल रहे हैं। अब तक शहर की चार फोटो आई हैं जिन पर तुरंत कार्रवाई करते हुये चारों बाइकों के चालान किये गये हैं।