विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार, यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड

हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को एक विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश को लेकर हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रोफेसर (62) के खिलाफ कथित तौर पर महिला की लज्जा भंग करने की कोशिश और यौन उत्पीड़न करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला विश्वविद्यालय के एक अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया.

वहीं विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर पर कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया है. आरोप है कि हिंदी विभाग का यह प्रोफेसर शुक्रवार शाम को थाईलैंड की इस महिला को यह कहते हुए घर ले गया कि वह उसे हिंदी पढ़ा देगा और वहां उसने उसके साथ दुर्व्यवहार की कोशिश की। जब यह घटना घटी, तब प्रोफेसर के घर पर और कोई नहीं था.

सिर्फ थाई भाषा बोलती है पीड़िता
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता स्नातकोत्तर की छात्रा है और वह अंग्रेजी या हिंदी में बात कर पाने में सक्षम नहीं थी, इसलिए उसका बयान अनुवादक की मदद से दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर ने बिना उसे बताये पेय पदार्थ में शराब मिला दिया. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंच गये और उन्होंने आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

छात्रा से जुड़ी घटना की निंदा
विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर प्रोफेसर और छात्रा से जुड़ी इस घटना निंदा की है. बयान के अनुसार, गाचिबोवली थाने में दर्ज आपराधिक शिकायत की जांच जारी रहने के आधार पर प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ किया प्रदर्शन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन ने प्रोफेसर को सस्पेंड किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. वहीं स्टूडेंट यूनियन ने आरोप लगाया कि छात्र पूरी रात रजिस्ट्रार को फोन और मैसेज करते रहे, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी ट्रिब्यूनल ने इस मामले को दबाने की कोशिश की और एक्शन लेने में देरी की. हालांकि प्रोफेसर की गिरफ्तारी और प्रदर्शनों के बाद यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया.

Related posts

Leave a Comment