पुणे : पुणे (Pune) जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ (Pimpri-Chinchwad) में एक 20 साल के लड़के की कथित पिटाई करने और उसे जमीन पर फेंके गए बिस्कुट खाने के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति पर बेल्ट से हमला करने और बाद में अन्य लोगों के हमले में शामिल होने का वीडियो वायरल हुआ था. हमले के दौरान पीड़ित को जमीन पर फेंके गए बिस्कुट खाने के लिए भी मजबूर किया गया.
घटना मंगलवार को पिंपरी-चिंचवाड़ इंडस्ट्रियल टाउनशिप के उपनगर थेरगांव की है. वाकाड पुलिस के अनुसार, एक आरोपी पीड़ित द्वारा नाम लेकर बुलाने और ‘भाई‘ शब्द का इस्तेमाल नहीं करने पर उससे नाराज था. इसी के चलते यह मामला सामने आया.
पुलिस ने बताया, ‘उसे जमीन पर फेंके गए बिस्कुट खाने के लिए कहा गया और पीटा गया. हमने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तीन आरोपी वयस्क हैं, जबकि दो किशोर हैं.’