पंजाब (Punjab) की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए आज चुनाव (Assembly Elections 2022) होने हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह आठ बजे से शाम 6 बजे तक लोग वोट कर सकेंगे. राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस करुणा राजू ने मतदान की पूर्व संध्या पर शनिवार को कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और फिर उन्हें उनके घर पहुंचाने की सुविधा प्रदान की जाएगी. राजू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य मशीनरी शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए दिन-रात काम कर रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा.
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित होंगे