चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. वह राज्य के लोगों के लिए एक के बाद एक बड़ी घोषणा कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के लिए दो अहम फैसले लेने का ऐलान किया है. जिससे पंजाब के अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, एक वीडियो जारी करते हुए सीएम मान ने कहा कि निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगाई जा रही है. स्कूलों को इस सत्र में होने वाले एडमिशन में फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल किसी खास दुकान से बुक और ड्रेस खरीदने के लिए नहीं बोलेगा. जिसके चलते माता-पिता अपनी सहूलियत के हिसाब से किताब-ड्रेस खरीद सकेंगे.
इससे पहले उन्होंने सोमवार को पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया था. जिसमें अधिकारी लोगों को फोन कर के समय मांगेंगे और फिर उनके घरों तक राशन पहुचाएंगे. इसके साथ ही पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी ऐलान आम आदमी पार्टी की सरकार कर चुकी है.
विधायकों की पेंशन पर भी लिया था फैसला
बता दें कि पंजाब सरकार ने विधायकों को वन टर्म पेंशन देने का फैसला किया है. इसके तहत विधायकों के पेंशन फार्मूले में बदलाव होगा. अब तक पंजाब में व्यवस्था यह थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उसकी पेंशन पक्की हो जाती थी लेकिन अब कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी विधायक बना हो लेकिन उसको पेंशन केवल एक बार विधायक बनने वाली ही मिलेगी.