चिट्ठी लिखने वाले नेताओं का सोनिया गांधी से सवाल- राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे या नहीं

दिल्‍ली. पार्टी नेतृत्व को लेकर कांग्रेस (Congress) में एक बार फिर आपसी मनमुटाव देखने को मिल सकता है. दरअसल 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र (monsoon session) से पहले कांग्रेस के सभी नेता एक बार फिर वर्चुअल तरीके से इकट्ठा होने वाले हैं. CWC की बैठक के बाद जिस तरह से पार्टी के अंदर विवाद हुआ था उसके बाद ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस के सभी नेता आमने सामने होंगे. इस बीच खबर है कि संगठन में आमूलचूल परिवर्तन को लेकर चिट्ठी लिखने वाले पार्टी के नेता अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बात करने लगे हैं. बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी भी शामिल होंगे.

बता दें कि सीडब्ल्यूसी की मी​टिंग से पहले कांग्रेस में जिस तरह से चिट्ठी बम फटा था, उसके बाद से कांग्रेस नेता दो धड़े में बंट गए थे. हालांकि पार्टी ने बाद में कहा कि सभी नेताओं से बात कर विवाद पर पूर्णविराम लगा दिया गया है. बता दें कि सीडब्‍ल्‍यूसी की मीटिंग में मनमोहन सिंह, एके एंटनी और राहुल गांधी समेत एक धड़े ने चिट्ठी लिखने वाले 23 नेताओं की तीखी आलोचना की थी. हालांकि सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं ने अभी तक अपना रुख नहीं बदला है.

Related posts

Leave a Comment