कोरोना काल में रेलवे इन 4 राज्यों के लिये चलाएगी स्पेशल ट्रेनें, रिजर्वेशन पर ही कर सकेंगे सफर

दिल्ली. रेलवे (Railways) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिये गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के शहरों के लिये दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संंचालन करने का फैसला किया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) के प्रवक्ता के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) के बांद्रा (Bandra) और यूपी के उत्तर प्रदेश के मऊ जंक्शन (Mau Junction) के लिए 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस-मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन संचालित होगी.

वहीं, गुजरात (Gujarat) के उधना जंक्शन (Udhna Junction) और बिहार के छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) के लिए 09087/09088 ऊधना-छपरा-ऊधना स्पेशल ट्रेन का संंचालन किया जायेगाा. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा‍ ‍स‍फर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13, 20, 27 अप्रैल प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से 22.25 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 22.48 बजे, दूसरे दिन वापी से 01.07 बजे, सूरत से 03.20 बजे, बडोदरा से 05.05 बजे, रतलाम से 08.45 बजे, कोटा से 11.55 बजे, सवाई माधोपुर से 13.08 बजे, गंगापुर सिटी से 14.00 बजे, हिण्डौन सिटी से 14.47 बजे, बयाना से 15.30 बजे, आगरा कैण्ट से 18.15 बजे, इटावा से 22.05 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 00.10 बजे, प्रयागराज जं. से 03.10 बजे, जंघई से 04.23 बजे, मड़ियाहूँ से 05.13 बजे, जौनपुर से 06.20 बजे तथा औड़िहार से 07.20 बजे प्रस्थान कर मऊ 09.00 बजे पहुंचेगी.
09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 अप्रैल,2021 प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ से 19.00 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 20.05 बजे, जौनपुर से 21.35 बजे, मड़ियाहूं से 22.23 बजे, जंघई से 23.08 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 01.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 03.35 बजे, इटावा से 05.20 बजे, आगरा कैण्ट से 09.55 बजे, बयाना से 12.35 बजे, हिण्डौन सिटी से 13.17 बजे, गंगापुर सिटी से 14.10 बजे, सवाई माधोपुर से 15.05 बजे, कोटा से 16.25 बजे, रतलाम से 20.35 बजे, तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.53 बजे, सूरत से 02.45 बजे, वापी से 04.07 बजे तथा बोरीवली से 06.00 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस 06.35 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

इसके अलावा 09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 16, 23, 30 अप्रैल,2021 प्रत्येक शुक्रवार को ऊधना से 08.35 बजे प्रस्थान कर नन्दूरबार से 10.50 बजे, भुसावल से 13.35 बजे, इटारसी से 19.40 बजे, जबलपुर से 22.30 बजे, कटनी से 23.45 बजे, दूसरे दिन सतना से 01.05 बजे, प्रयागराज छिवकी से 04.07 बजे, मिर्जापुर से 05.05 बजे, वाराणसी से 07.45 बजे, जौनपुर से 08.30 बजे तथा बलिया से 11.57 बजे छूटकर छपरा 13.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 अप्रैल तथा 02 मई,2021 को प्रत्येक रविवार को छपरा से 00.15 बजे प्रस्थान कर बलिया से 01.45 बजे, जौनपुर से 05.20 बजे, वाराणसी से 06.05 बजे, मिर्जापुर से 08.47 बजे, प्रयागराज छिवकी से 10.02 बजे, सतना से 13.15 बजे, कटनी से 14.30 बजे, जबलपुर से 15.45 बजे, इटारसी से 19.40 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे तथा नन्दूबार से 03.40 बजे छूटकर ऊधना 07.00 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

Related posts

Leave a Comment