दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन तक मौसम करवट ले सकता है, इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. शनिवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे और ज्यादातर इलाकों में धुंध भी दिखाई दी है. दोपहर बाद दिल्ली के कई इलाकों रिमझिम बारिश देखने को मिली है. गुरुग्राम में भी बारिश की हल्की बौछारें देखने को मिली है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि अगले दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रह सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ फिलहाल पूर्वी हवाओं के साथ संपर्क में आया है. यही वजह है कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश का दौर 11 और 12 जनवरी को जारी रह सकता है. दिल्ली एनसीआर में इन दो दिनों में 11-12 को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार इन दो दिनों तक सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा भी छाया रह सकता है