दिल्ली-UP में बारिश, बिहार में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट, पहाड़ो में बर्फबारी से गिरा तापमान

देशभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. लोगों को सुबह और रात के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन के वक्त गर्मी ने परेशान कर रखा है.मौसम विभाग के मुताबिक इस गर्मी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से 6 से 7 डिग्री बढ़ चुका है. विभाग के मुताबिक पिछले 6 सालों में जनवरी महीने में सबसे ज्यादा तापमान रहा. दोपहर के समय निकली धूप ने लोगों को अपने स्वेटर निकालने पर मजबूर कर दिया. हालांकि पश्चिमी विभाग के एक्टिव होने की वजह से विभाग ने 23 जनवरी को कई जगहों पर बारिश होने की आशंका जताई है.

विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. वहीं सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा रह सकता है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है.

कोहर को लेकर येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. कोहरा, धूप और ठंड के बीच यूपी के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक राज्य के आज 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं अन्य जिलों में घना कोहरा रह सकता है, जिसकी वजह ये येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन रात और दिन के वक्त ठंड की स्थिति बनी हुई है. साथ ही विभाग ने कोहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भी हल्की ठंड की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, उदयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ के जिलों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहेगा. हरियाणा और पंजाब में कई स्थानों पर बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर के आसपास रहा. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान में गिरावट

कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाके में हुए हिमपात के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा. उत्तराखंड के मौसम में भी इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य की राजधानी में 22 जनवरी को देहरादून में चटख धूप खिलने से लोगों को जनवरी में भी मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हुआ. वहीं जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.

Related posts

Leave a Comment