फरीदाबाद: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (कुसुम)
योजना के तहत जिले में 9142 किसानों को सोलर वाटर पंप सिस्टम दिए जाएंगे। योजना के लिए जिले में कुल 12 हजार 385 किसानों ने सोलर पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किए थे। इनमें से 11 हजार 876 किसानों के आवेदन सही पाए गए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त(एडीसी) सतबीर सिंह मान ने बताया कि योजना के तहत 9142 किसानों को सोलर पंप सिस्टम देने के लिए वर्क आर्डर दिया गया है। 2734 किसानों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। यदि किसी किसान को आपत्ति है, वह उनके कार्यालय के कमरा नंबर 403 में 28 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
कुछ किसानों ने अपने हिस्से की राशि का आनलाइन भुगतान करा दिया है और अभी तक अंतिम रूप से जमा नहीं किया है, ऐसे में उनकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। किसान अपना नाम सूची में उनके कार्यालय में आकर देख सकते हैं। 28 जनवरी तक सभी जरूरी दस्तावेज कमरा नंबर-403 में जमा कराने जरूरी हैं। यदि किसी भी किसान को कोई आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति भी दायर कर सकता है।