गंगाजल लेने कछला (बदायूं) जा रहे कांवड़ियों पर रविवार को शाह नूरी मस्जिद की छत से पथराव हुआ, कीचड़ फेंका गया, इससे गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं एक आरोपी को पकड़कर पीट दिया, उसे बचाने में पुलिस के पसीने छूट गए। तनातनी के बीच बारादरी थाना पुलिस की जीप में भी तोड़फोड़ हुई। माहौल बिगाड़ने के मुख्य आरोपी सपा के पूर्व पार्षद उस्मान की गिरफ्तारी के बाद चार घंटे बाद कांवड़िए कछला रवाना हुए।
गोसाई गौटिया से प्रशांत के नेतृत्व में 200 कांवड़ियों का जत्था दोपहर 2.30 बजे मुहल्ले से निकला था। तीन बजे वे मिश्रित आबादी वाले जोगी नवादा मुहल्ले में पहुंचे थे। आरोप है कि अचानक शाह नूरी मस्जिद की छत से पथराव होने लगा। इसमें दो कांवड़िया एवं उन्हें छोड़ने जा रहीं परिवार की दो महिलाएं घायल हो गईं। जत्थे में शामिल वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने भी पथराव कर जत्था वहीं रोक दिया, नारेबाजी करने लगे। शोर शराबा के बीच मस्जिद से निकलकर भाग रहे एक युवक को भीड़ ने दबोच लिया। पथराव में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। इस बीच जत्था के साथ चल रहे पुलिसकर्मी थाने से फोर्स बुला चुके थे। धक्का-मुक्की के बीच पुलिसकर्मियों ने आरोपी को भीड़ से बचाकर जीप में बैठाया तो उस पर भी पथराव हुआ।
माहौल बिगड़ता देख पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आरएएफ, पीएसी और चार थानों से फोर्स लेकर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया मगर, वे सभी आरोपितों की गिरफ्तारी कर रहे थे। इस बीच आरोपियों की पहचान व तलाश के लिए तीन टीमें दौड़ाई गईं।
मुख्य आरोपी उस्मान की गिरफ्तारी के बाद माहौल शांत हुआ। कांवड़ियों का कहना था कि पथराव एवं विवाद के कारण उनका जत्था तितर-बितर हो गया। ऐसे में यात्रा दोबारा मस्जिद के पास से शुरू करेंगे। फोर्स के घेरे में जत्था उस गली से निकलवाया गया।