UP Police Constable Exam: पूरे प्रदेश में आज तीसरे दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को आयोजन चल रहा है। एग्जाम में पेपर लीक और नकल न हो इसके लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। इसको लेकर पुलिस की चौकसी जारी है। जानकारी के अनुसार अब तक पुलिस 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि यूपी में 60,244 पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
कड़े इंतजामों के बीच हो रही परीक्षा
परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी की तो एक करोड़ रुपये जुर्माना और आजीवन कारावास हो सकता है।
परीक्षा केंद्रों में 17 हजार सीसीटीवी लगाए गए हैं जिनपर कंट्रोल रूम से नज़र रखी जा रही है।
ड्रोन से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं देने जा सकते इसलिए 17 हजार वॉल क्लॉक एग्जामिनेशन सेंटर में लगाई गईं।
सेंटर के आसपास की फोटो कॉपी मशीन की दुकानों और साइबर कैफ़े व मोटर साइकिल स्टैंड पर पुलिस की खास नज़र।
सोशल मीडिया पर पुलिस ने अपनी खास नजर बना रखी है।
20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहली बुलाया गया।
क्वेश्चन पेपर के दस से ज्यादा सेट, कोई भी सेट किसी भी दिन इस्तेमाल हो सकता है।
एंट्री पर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट और फेशियल रेकग्निशन का इंतज़ाम किया गया है।
यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स की रडार पर 1542 ऐसे अपराधी हैं जो पिछले बारह साल में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग से जुड़े रहे हैं।
एग्जाम सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं जिससे ब्लूटूथ और फोन ना चले।
तीन तरह के बनाए गए एग्जाम सेंटर
एक में 960 छात्र,
दूसरे में 480–720
तीसरे में 780 से कम कैंडिडेट
मिली जानकारी के अनुसार अब तक 24 और 25 अगस्त की परीक्षा में करीब पौने पांच लाख अभ्यर्थी एग्जाम देने नहीं आए। बता दें कि परीक्षा के पहले दिन एक लाख 71 हजार और दूसरे दिन करीब तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।