राजस्थान के बालोतरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए सुपारी दी. मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि महिला ने पति को मारने के लिए पैसों का इंतजाम अपने गहने बेचकर किया. महिला ने पति को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को लाखों की रकम दी जिसका इंतजाम करने के लिए महिला ने अपने गहने बेचकर किया. महिला ने पति को मरवाने के लिए इतनी प्लानिंग की, लेकिन सुपारी किलर अपने काम में सफल नहीं हो पाए. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला के पति की सुपारी लेने वाले युवकों ने पुलिस को बताया कि महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग था. इस रिश्ते में रोडा बन रहे पति को महिला रास्ते से हटना चाहती थी.
हत्या को दुर्घटना बनाने का था प्लान
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम कोमल है और उसका हनुमानपुरी नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था. कोमल अपने पति सुरेश पुरी को रास्ते से हटाकर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. पति की जान लेने के लिए कोमल इतनी आमादा थी कि उसने सुपारी की रकम के लिए प्रेमी के साथ मिलकर अपने गहने तक बेच दिए. इसके बाद सुपारी किलर अरविंद उर्फ देवा, सुरेश कुमार और अशोक कुमार से हत्या की बात की थी और सौदा तय किया था. हालांकि, सुरेश एक बार हमले में बच गए. आरोपी दूसरी बार फिर से उनपर हमले की फिराक में थे. उन्होंने इस हत्या को दुर्घटना बनाने की साजिश रची थी.
पति की हत्या के लिए बेचे थे गहने
दरसअल पुलिस की डीएसटी टीम को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि सिवाना निवासी सुरेशपुरी की हत्या को लेकर उसकी पत्नी कोमल ने अपने प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची है. सुपारी किलर हत्या के लिए जसोल फांटे के पास इकठ्ठा हुए थे और सुरेश का घात लगाकर इंतजार कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. महिला से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पति की हत्या का 10 लाख का सौदा हुआ था. कोमल ने इसके लिए अपने गहने बेचे थे जिससे उसे 5 लाख रुपये मिल गए थे. प्रेमी और प्रेमिका ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने का कहते हुए 5 लाख रुपये में सौदा तय किया था. सुपारी किलर को 2 लाख एडवांस भी दिया था हालांकि आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.