Agni-V Missile का पहला ‘यूजर ट्रायल’ आज, जानिए दुश्मनों की नींद उड़ा देने वाली मिसाइल की खूबियां

नई दिल्ली: आज हिंदुस्तान की धमक दुनिया देखेगी. पांच हजार किमी से अधिक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल आज हो सकता है. डीआरडीओ अबतक परमाणु मिसाइल अग्नि-5 के सात परीक्षण कर चुका है. लेकिन जंगी बेड़े में शामिल होने के बाद ये पहला परीक्षण है. ये टेस्ट ऐसे समय में होगा, जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और चीन भारत की इस टेस्ट पर सवाल खड़ा कर रहा है. ओडिशा के तट से जब भारत अग्नि 5 उड़ान भरेगी तब इसके सफल होते…

Read More