रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी मैरिको तथा कुछ अन्य पहले ही दाम बढ़ा चुकीं हैं, जबकि डाबर (Dabur), पारले (Parle) और पतंजलि (Patanjali) जैसी अन्य कंपनियां स्थिति पर करीब से निगाह रखे हुए हैं. आने वाले दिन में आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. कंज्यूमर्स को तेल, साबुन, दंतमंजन जैसे रोजमर्रा के उपयोग वाले सामान पर अधिक खर्च करना पड़ सकता है. इनका उत्पादन करने वाली कंपनियां कच्चे माल (key raw material) के दाम बढ़ने की वजह से अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने पर…
Read More