महाराष्ट्र खासकर नासिक में प्याज अब किसानों को रुला रही है. उचित दाम नहीं मिलने के कारण प्याज के किसान परेशान हैं और इस के विरोध में वे अपनी प्याज की पूरी खेती को जला रहे हैं. इसके जरिये उन्होंने सरकार के खिलाफ अपने रोष और विरोध का इजहार किया है. प्याज किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए एक किसान कृष्णा भगवान डोंगरे ने कहा, “प्याज लगाने का अब तक खर्च मुझे करीब सवा लाख रुपये आ चुका है. इस प्याज को मार्केट में ले जाने के लिए करीब…
Read More