Toycathon में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी से शुरू हो गया है. 20 जनवरी तक प्रपोजल को ऑनलाइन सब्मिट किया जा सकता है. सरकार ने देश में खिलौने के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये ‘टॉयकाथॉन 2021’ (Toycathon 2021) की शुरूआत की है. इसके तहत छात्र, शिक्षक, विशेषज्ञ और स्टार्टअप एक प्लेटफॉर्म पर आकर नए-नए प्रकार के खिलौने और ‘गेम’ बनाने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. विजेता को 50 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. साथ ही विजेता को 27 फरवरी को आयोजित होने वाले ‘National Toy Fair’…
Read More