VSNL में अपनी बची हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, जुटाएगी 8400 करोड़ रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) का 2002 में निजीकरण किया गया था. कंपनी के 25 प्रतिशत शेयर प्रबंधन नियंत्रण सौंपने के साथ रणनीतिक भागीदार पानाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेचे गये थे. सरकार टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (TCL) (पूर्व में VSNL) में अपनी समूची बची 26.12 फीसदी हिससेदारी को चालू वित्त वर्ष में ही बिक्री पेशकश और रणनीतिक बिक्री के जरिये बेचेगी. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने एक नोटिस में कहा है कि शेयरहोल्डिंग के एक हिस्से को बिक्री पेशकश के जरिये बेचा जायेगा और…

Read More