बस स्टैण्ड से गुम हुई 9 वर्षीय नाबालिग लडकी को पुलिस चौकी बस स्टैण्ड ने मात्र 30 मिनट में तलाश कर किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ़ श्री कुशल सिंह के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी बस स्टैण्ड इंचार्ज की टीम ने बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड पर पलवल से अपने परिवार के साथ बल्लबगढ़ बजार में कपडे खरीदने आई गुमाशुदा 9 वर्षीय लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि नाबालिग लडकी अपने परिवार के साथ बल्लबगढ़ बजार में आई थी जो किसी कारण से अपने परिवार से बिछड गई थी। लडकी के परिवार के द्वारा काफी तलाशी की गई लेकिन लडकी नही मिली। जिसकी सूचना लडकी के परिजनों ने पुलिस को दी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर अपनी सरकारी गाडी से बस स्टैण्ड पर लडकी के सम्बंध में अवाज लगा कर, व फोटो की मदद से लडकी को तुरंत तलाश किया। लडकी बस स्टैण्ड के गेट के पास खडी हुई रो रही थी। लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले सकुश कर दिया जिसपर लडकी को देख कर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। महिला ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया। महिला को हिदायात देते हुए लडकी को सकुशल उसके हवाले कर दिया।

Related posts

Leave a Comment