बरेली: बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में मुकदमा वापस नहीं लेने पर दबंगों ने एक युवती को कथित रूप से अगवा करके उसे जहर पिला दिया. बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के मिंतलपुर गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती रेशमा को मंगलवार देर रात दबंगों अगवा करके अपने घर में ही बंद कर लिया और फिर जहर पिला दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गयी
युवती के परिजन ने बताया कि 2019 में पड़ोस में ही रहने वाले अनीस नामक युवक ने रेशमा के साथ छेड़छाड़ की थी. विरोध करने पर अनीस के पिता नजीर अहमद और भाइयों शकील, अकील, खलील तथा दो अन्य लोगों रफी एवं अलीम ने मारपीट की थी. इस मामले में कुल सात आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की सुनवाई आगामी 25 नवंबर को होनी है
परिजन का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग रेशमा पर लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे. इंकार करने पर मंगलवार देर रात आरोपी युवती को घर से अगवा कर ले गए और अपने घर में कैद कर लिया. इस दौरान उन्होंने उसे जबरन जहर पिला दिया. कमरे में कहीं से एक मोबाइल फोन युवती के हाथ लग गया, जिससे उसने अपने भाई को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवती को अस्पताल ले गई और उसका बयान दर्ज किया. बुधवार शाम अस्पताल में इलाज के दौरान रेशमा ने दम तोड़ दिया. आरोपियों के खिलाफ युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।