देश में तेजी से फैल रहा है संक्रमण, 10 हजार से 20 हजार पहुंचने में लगे सिर्फ 8 दिन

दिल्ली: देश में आज कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या आज 20 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 640 हो गया है. बड़ी बात यह है कि देश में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले आठ दिनों के अंदर संक्रमण के मामले दस हजार से बीस हजार हो गए. यानी सिर्फ 10 दिन में संख्या दोगुनी हो गई.

14 अप्रैल को थे 10 हजार संक्रमण के मामले

देश में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में आया मिला था. इसके बाद मामले दिन पर दिन बढ़ते गए. 14 अप्रैल को देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया था और 339 लोगों की मौत हो चुकी थी. देश में दस हजार मामले तक पहुंचने में 74 दिन लगे थे. आज 22 अप्रैल को सिर्फ आठ दिन में मामले करीब 20 हजार हो गए.

सिर्फ आठ दिनों के अंदर 301 लोगों की मौत

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन आठ दिनों के अंदर 301 लोगों की मौत हो चुकी है. इसका मतलब है कि मरने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत 14.75 से बढ़कर अब 17.48 हो गया है. वहीं, 23 राज्यों के 61 जिले ऐसे भी हैं जिनमें पिछले 14 दिनों से संक्रमण के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

वो दस बड़े राज्य जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं?

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 5218 है. इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां 2178 मामले हैं. तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में 2156 मामले, राज्यस्थान में 1659 मामले, तमिलनाडु में 1596, मध्य प्रदेश में 1552, उत्तर प्रदेश में 1294, तेलंगाना में 928, आंध्र प्रदेश में 757 और केरल में 428 मामले हैं.

Related posts

Leave a Comment