उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव खत्म हो चुका है. अब सीटों की हार-जीत को लेकर सभी पार्टियों में इस समय मंथन चल रहा है. बीजेपी को निकाय चुनाव में अच्छी सफलता मिली थी, लेकिन कुछ ऐसी सीटें रहीं, जहां बीजेपी का हारना चर्चा का विषय बन गया है. इसी में एक सीट अयोध्या का लक्ष्मण घाट वार्ड है. इस वार्ड के अंतर्गत राम की पैड़ी घाट आता है, जहां योगी सरकार हर साल दीपोत्सव का आयोजन करती है. इस वार्ड से सपा प्रिया शुक्ला ने जीत दर्ज की.
बता दें, बीजेपी ने भेल ही अयोध्या जिले की मेयर की सीट अपने नाम कर ली हो, लेकिन दो प्रमुख वार्डों में हारना मेयर की जीत से ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है. इसमें से एक वार्ड राम अभिराम दास वार्ड और दूसरा लक्ष्मण घाट वार्ड. राम अभिराम दास वार्ड ठीक राम जन्मभूमि से सटा हुआ है, वहीं लक्ष्मण घाट वार्ड के अंतर्गत ही राम की पैड़ी आती है. इसी राम की पैड़ी में हर साल योगी सरकार भव्य दीपोत्सव का आयोजन करती है.
राम अभिराम दास वार्ड से सुल्तान अंसारी जीते
वहीं राम अभिराम दास वार्ड का नाम राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारियों में से एक महंत अभिराम दास के नाम पर रखा गया था. इस वार्ड से बीजेपी चुनाव हार गई, जबकि जिस प्रत्याशी ने जीत हासिल की, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. यहां से निर्दलीय मुस्लिम प्रत्याशी सुल्तान अंसारी चुनाव जीते.राम
अभिराम दास वार्ड में 11 प्रतिशत मुस्लिम, फिर भी हारी BJP
मतदाता सूची के अनुसार, राम अभिराम दास वार्ड में 440 मुस्लिम मतदाता और 3,844 हिंदू मतदाता हैं. इस निकाय चुनाव में इस वार्ड में 2,388 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें से सुल्तान अंसारी को 895 वोट मिले. एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार नागेंद्र कुमार 553 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे.
लक्ष्मण घाट वार्ड में सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की
वहीं लक्ष्मण घाट वार्ड से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी प्रिया शुक्ला ने बीजेपी प्रत्याशी बिंदु पांडेय को 1,199 मतों के अंतर से हराया. अयोध्या के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल अयोध्या में दिवाली पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि थे. इस लिहाज से लक्ष्मण घाट वार्ड में बीजेपी की हार अपमानजनक रही है. यहां तक कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने भी इस हार पर संज्ञान लिया है.
2 वार्डों में BJP की हार चौंकाने वाली
अयोध्या के एक अन्य बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में मेयर पद की सीट पर भले ही शानदार जीत हासिल की हो, लेकिन वार्ड, नगर पंचायत और नगर पालिका सीटों पर समाजवादी पार्टी ने उसे कड़ी टक्कर दी है. राम अभिराम दास और लक्ष्मण घाट वार्डों में बीजेपी की हार चौंकाने वाली रही है. 60 वार्डों में पार्टी का प्रदर्शन खराब है.
अयोध्या में BJP ने 27 वार्डों में जीत दर्ज की
बता दें कि यहां मेयर सीट पर बीजेपी के महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने 77,494 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि उनके सपा प्रतिद्वंद्वी आशीष पांडेय ने 41,856 वोट हासिल किए. अयोध्या के 60 वार्डों में से 27 वार्डों में बीजेपी, 17 पर समाजवादी पार्टी, 10 निर्दलीय प्रत्याशी, तीन पर बसपा, एक-एक वार्ड में पीस पार्टी, आप और रालोद को जीत मिली है.