आगे बाराती, पीछे से दूल्हे राजा फरार… बारात देख लड़की वाले बोले- अरे कहां हैं दामाद जी?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कमता में रहने वाले एक शख्स के घर उस वक्त खुशियां मातम में बदल गई. जब उसके दरवाजे पर बारात नहीं पहुंची. लड़की के परिजन बारात का स्वागत करने के लिए दरवाजे पर खड़े थे लेकिन लड़के की तरफ से ना तो लड़का पहुंचा और न ही लड़के के परिवार के लोग. चिंता हुआ तो लड़की के परिजनों ने लड़के वालों को फोन किया. लेकिन फोन बंद आ रहा था, जिसके बाद वो लोग पुलिस थाने पहुंच गए.

दरअसल, चुन्नी लाल के शख्स ने अपनी लड़की की शादी आशियाना में रहने वाले एक युवक के साथ तय की थी. शादी को लेकर सारी तैयारी हो चुकी थी. बारात के स्वागत के लिए लड़की परिजन तैयार खड़े थे लेकिन बारात जब दरवाजे पर समय से नहीं पहुंची तो उनकी चिंता बढ़ गई. उन्होंने लड़के वालों को फोन किया तो संपर्क नहीं हो सका. हालांकि थोड़ी देर बाद लड़की के परिजनों को जानकारी मिली की दूल्हा फरार हो गया.

बारात के स्वागत में खड़े थे लड़की के पिता
कमता में रहने वाले चुन्नी लाल ने अपनी बेटी की शादी आशियाना में रहने वाले राम गोपाल शर्मा के बेटे से तय की थी. समय के अनुसार चुन्नी लाल का परिवार अपने संबंधी और दामाद के स्वागत के लिए लगभग पांच सौ रिश्तेदारों के साथ द्वार पर ही खड़े रहे लेकिन ना दूल्हा आया ना दूल्हे के परिवार से कोई समाचार मिला. लंबे इंतजार के बाद जब चुन्नी लाल के परिवार के लोगों ने अपने संबंधी से संपर्क किया तो फोन बंद था. जिसके बाद से पूरा परिवार थाने में अपनी गुहार लगाए बैठा हुआ है. लड़की और लड़की की मां की स्थिति मानसिक रूप से गंभीर हो चुकी है.

जानकारी मिलने पर लड़की हुई बेहोश
हालांकि लड़की के परिवार को जानकारी मिली थी कि शादी से पहले दूल्हा फरार हो गया है. इस खबर के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. लड़की के घर में सन्नाटा पसर गया. लड़की को जानकारी मिलते ही वो बेहोश हो गई. वहीं इसके बाद लड़की और उसके परिवार वाले एक सभी थाने पहुंच गए. उन्होंने पुलिस से लड़के को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment