फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने बड़ी गाड़ियों के गुलेल से शीशे तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच सेक्टर- 30 ने गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले आरोपी को फरीदाबाद के पल्ला से गिरफ्तार किया है। जिस के कब्जे से कई बैग, एक लाइसेंस, रिवाल्वर, 5 जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।
आरोपी गुलेल से बड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी कर फरार हो जाता था। बड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने शातिर अपराधी को धर दबोचा।
डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आरोपी अब तक 25 वारदातों को अंजाम दे चुका है। सभी वारदातो को फरीदाबाद में ही अंजाम दिया है। आरोपी इतना शातिर है कि सबसे पहले गुलेल से बड़ी गाड़ियां जैसे फॉर्च्यूनरज़ ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों के शीशे तोड़ता था और उसके बाद गाड़ी में रखा हुआ सामान लेकर चंपत हो जाता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद के पल्ला गांव से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे कार्रवाई करेगी।