सऊदी अरब- आपको पता ही होगा कि दुनियाभर के कई देशों में 5G नेटवर्क शुरू हो चुका है. और कई देश इसका ट्रायल शुरू करने वाले हैं. अगर हम पूरी दुनिया की बात करें तो सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड सऊदी अरब में है. ओपनसिग्नल के मुताबिक, सऊदी अरब में 5G नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 377.2 Mbps रहा.
दक्षिण कोरिया- दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया है. साउथ कोरिया में 5G नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 336.1 Mbps रही. आपको बता दें कि रिपोर्ट में 15 देशों में 5G स्पीड से जुड़ा 1 जुलाई से 28 सितंबर तक का डेटा शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया- वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो यह इंटरनेट स्पीड के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां पर 5G नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 215.8 Mbps है. ऑस्ट्रेलिया में 4G डाउनलोड स्पीड 43.1 Mbps है.
ताइवान- ताइवान इंटरनेट स्पीड के मामले में चौथे नंबर पर है. ताइवान 5G नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 211.8 Mbps है. ताइवान में 4G डाउनलोड स्पीड 32.9 Mbps है.
स्पेन- स्पेन पांचवा ऐसा देश है जहां इंटरनेट स्पीड काफी अच्छी है. स्पेन में 5G डाउनलोड स्पीड 201.1 Mbps है. स्पेन में 4G डाउनलोड स्पीड 28.6 Mbps है.
भारत में इंटरनेट की औसत 4G स्पीड 25-50Mbps है. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो की मैक्सिमम 4G डाउनलोड स्पीड 33.3 Mbps रही है. सऊदी अरब की 5G डाउनलोड स्पीड हमारे यहां की 4G स्पीड से 11 गुना से भी ज्यादा तेज है