15 अगस्‍त को द‍िल्‍ली से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल व डायवर्ट, देखें लिस्ट

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल क‍िला (Red Fort) पर 15 अगस्‍त के मद्देनजर आयोज‍ित क‍िए जाने वाले स्‍वतंत्रता दिवस समारोह- 2022 (Independence Day Celebrations 2022) के चलते नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) ने कई ट्रेनों के पर‍िचालन को लेकर शेड्यूल जारी क‍िया है. इस द‍िन कई ट्रेनों को अस्‍थाई तौर पर रद्द, मार्ग पर‍िवर्तन, मार्ग में रोककर चलाना और र‍िशेड्यूलिंग (Rescheduling) की गई है.

सुरक्षा के ल‍िहाज से ल‍िए इस फैसले से यात्र‍ियों को कुछ असुव‍िधा का सामना करना पड़ सकता है.  नॉर्दन रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार का कहना है कि आगामी 15 अगस्‍त को ट्रेनों के अस्‍थाई तौर पर रदद्/मार्ग परिवर्तन/मार्ग में रोककर चलाना/समय पुर्ननिर्धारित करने आद‍ि का फैसला ल‍िया गया जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

रदद् हुई ट्रेन
Train Number- 04447 गाज‍ियाबाद-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल (Ghaziabad-Delhi Jn. Special)

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
Train Number- 12225 आजमगढ़-दिल्‍ली जं. कैफियत एक्‍सप्रेस (Kaifiyat Express) को बारास्‍ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली- दिल्‍ली जं. होकर चलाया जायेगा.
Train Number- 14042 देहरादून-दिल्‍ली जं. मंसूरी एक्‍सप्रेस (Mansoorie Express) को बारास्‍ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली- दिल्‍ली जं. होकर चलाया जायेगा.
Train Number- 04091 दनकौर-शकूरबस्‍ती स्‍पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली- दिल्‍ली किशनगंज होकर चलाया जायेगा.
Train Number- 04486 दिल्‍ली जं.-गाज‍ियाबाद स्‍पेशल को नई दिल्‍ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा.

मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें
Train Number- 04651 जयनगर-अमृतसर क्‍लोन एक्‍सप्रेस को ग़ाजि़याबाद पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 04339 बुलंदशहर- तिलक ब्रिज स्‍पेशल को मार्ग में दिल्‍ली शाहदरा जं. पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 04404 सहारनपुर-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल को साहिबाबाद पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 05000 शामली-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल को दिल्‍ली शाहदरा जं. पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 18310 जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर एक्‍सप्रेस को दिल्‍ली जं. पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 15910 लालगढ़-डिब्रगढ़ अवध असम एक्‍सप्रेस को दिल्‍ली जं. पर रोककर चलाया जायेगा.

गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त/शुरू करने वाली ट्रेनें

Train Number- 04288 दिल्‍ली जं.-अलीगढ़ स्‍पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद से प्रारम्‍भ करेगी.
Train Number- 04401 दिल्‍ली-सहारनपुर डीएमयू एक्‍सप्रेस स्‍पेशल सुबह 08.50 बजे प्रस्‍थान कर अपनी यात्रा शामली पर समाप्‍त करेगी. 
Train Number- 04402 सहारनपुर-दिल्‍ली जं. डीएमयू एक्‍सप्रेस स्‍पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारम्‍भ करेगी. 
Train Number- 04401/04402 रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
Train Number- 12038 दिल्‍ली जं.-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस सुबह 08.30 बजे प्रस्‍थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्‍चात.
Train Number- 15484 दिल्‍ली ज.-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्‍सप्रेस सुबह 08.40 बजे प्रस्‍थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्‍चात.

Related posts

Leave a Comment