ये देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाप का नहीं है: अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता

सीएए को लेकर हंगामा अभी थमा नहीं है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बीजेपी वाले उनका परिचय पाकिस्तानी के रूप में कराते हैं और मैं आज कहना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तानी हूं.

अक्सर अपने बयानों के कारण अधीर रंजन चौधरी चर्चा में रहते हैं और अपने इस ताजा बयान के बाद बहुत संभव है कि वो एक बार फिर से चर्चाओं में आ जाएं. उन्होंने कहा- मुझे पाकिस्तानी कह कर बुलाया जाता है और आज मैं कहना चाहता हूं कि मैं पाकिस्तानी हूं. आप जो करना चाहते हैं वो कर लें.

उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- आज हमारे देश में कोई सही बात नहीं कह रहा है क्योंकि आप जैसे ही सच कहते हो आपको देशद्रोही करार दे दिया जाता है. ये देश नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाप का नहीं है .

उन्होंने सीधे तौर पर पीएम और गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा- हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है. हमें वो करने को कहा जाता है जो मोदी और शाह कहते हैं लेकिन हमें ये स्वीकार नहीं है. उन दोनों को समझना चाहिए कि वो लोग आज हैं लेकिन कल नहीं होंगे

ऐसा नहीं है कि अधीर रंजन चौधरी ने पहली बार ऐसा कोई बयान दिया है. वे अपने बयानों के कारण पहचाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में जम्मू कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के आतंकी कनेक्शन पर कहा था कि अगर देवेंद्र सिंह की जगह देवेंद्र खान होता तो ट्रोल आर्मी इस मामले को काफी उछाल देती.

इससे पहले अधीर कश्मीर के मामले को संसद में अंतर्राष्ट्रीय मसला बता चुके हैं. उनके इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था जिसके बाद कांग्रेस ने उनके इस बयान से खुद को अलग कर लिया था. देखना होगा कि इस बार पार्टी का क्या स्टैंड रहता है.

Related posts

Leave a Comment