गजब का ये चोर! गोबर में छिपा दिए लाखों रुपये, पुलिस ने कैसे ढूंढ निकाला?

कहते हैं कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं. चोर कितना भी शातिर क्यों न हो, लेकिन वह पुलिस की नजरों से नहीं बच सकता. आपने कई तरह के चोरों की कहानी सुनी होंगी. हाल ही में एक चोर चोरी करने गया और वहीं पर सो गया था. अब एक और गजब चोर का मामला सामने आया है. एक शख्स ने पहले 20 लाख रुपये की चोरी की. इसके बाद उसने पुलिस से बचने के लिए उन पैसों को गाय के गोबर में छिपा दिया.

दरअसल ये मामला ओडिशा के बालासोर से सामने आया है, जहां पर एक शख्स ने पुलिस के डर से 20 लाख रुपये गाय के गोबर में छिपा दिए कि कहीं और रखेगा, तो पकड़ा जाएगा लेकिन पैसा वह पुलिस की नजरों से फिर भी बचा नहीं पाया और पुलिस ने चोरी के पैसे बरामद कर लिए. घटना कामरदा थाना क्षेत्र के बड़ामंदरूनी गांव की है. हैदराबाद और ओडिशा से पुलिस अधिकारियों की एक टीम इस गांव में पहुंची और आरोपी गोपाल बेहरा की सासुराल में छापेमारी की.

गाय के गोबर में छिपाए पैसे
आरोपी गोपाल बेहरा हैदराबाद में एक कृषि आधारित कंपनी के मालिक के 20 लाख रुपये से ज्यादा के चोरी के मामले में शामिल है. आरोपी ने चोरी के पैसे अपने ससुर को दे दिए थे और चोरी के पैसे को अपने साले रवींद्र बेहरा से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने की प्लानिंग की थी. पुलिस ने आरोपी के साले रवींद्र के घर की तलाशी ली और गाय के गोबर में छिपाए हुए पैसे बरामद कर लिए.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
कामरदा पुलिस स्टेशन के आईआईसी प्रेमदा नाइक ने इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि गोपाल और रवींद्र जीजा-साला दोनों फरार हैं. आरोपी के परिजनों को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है और गोपाल की तलाश भी की जा रही है.

Related posts

Leave a Comment