दिल्ली : टिकटॉक समेत चीन के अन्य ऐप पर लगी पाबंदी (TikTok ban in India) जारी रहेगी. सरकार ने सभी ऐप को इस बारे में नोटिस भेजा है. मामले से जुड़े एक सूत्र ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय ने प्रतिबंधित ऐप के जवाबों की समीक्षा करने के बाद नोटिस भेजा है. टिकटॉक ने संपर्क किए जाने पर सरकार से नोटिस मिलने की पुष्टि की.
टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ हम नोटिस का मूल्यांकन कर रहे हैं और उचित रूप में इसका जवाब देंगे. भारत सरकार के द्वारा 29 जून 2020 को जारी निर्देशों का पालन करने में टिकटॉक पहली कंपनियों में से एक थी. हम लगातार स्थानीय कानूनों व नियमों का पालन करने का प्रयास करते हैं और सरकार की किसी भी चिंता का समाधान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं. हमारे सभी उपयोक्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’ सरकार ने सबसे पहले जून में चीन के 59 ऐप पर और फिर सितंबर में 118 अन्य ऐप पर रोक लगा दी थी. इनमें टिकटॉक और पबजी जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल हैं.
देश की संप्रभुता के लिए बताया था खतरनाक
सरकार ने IT एक्ट 69A के तहत इन चाइनीज ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की थी. सरकार ने बैन करने से पहले बयान जारी कर कहा था कि ये ऐप उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. इन ऐप पर यूजर्स के डेटा का चोरी करने और गलत तरीके से डेटा ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया था.