कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान के तहत आज आंध्र प्रदेश में 15 हजार 507 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई. वहीं बिहार में 15,798 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.
देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान जारी है. क्रम के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीन (Vaccine) दी जा रही है. आज शाम 6 बजे तक देश में कुल 9,99,065 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आज शाम 6 बजे तक कुल 18,159 सत्र (Session) आयोजित किए जा चुके हैं. आज 27 जिलों और यूटी में वैक्सीनेशन सेशन आयोजित किए गए.
कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान के तहत आज आंध्र प्रदेश में 15 हजार 507 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं बिहार (Bihar) में 15,798 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी गई. हरियाणा में 15,491लोगों को कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई. हिमाचल प्रदेश में 695 और जम्मू-कश्मीर में आज 2,408 लोगों ने वाक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन से अभी तक किसी की भी जान नहीं गई है. वैक्सीनेशन अभियान के शुरुआत से अब तक अब तक किसी में भी वैक्सीन का कोई गंभीर साइडइफेक्ट नहीं देखा गया है. वहीं इस वजह से किसी की जान भी नहीं गई है.