टोक्यो में ओलिंपिक गेम्स पहले साल 2020 में होने थे. लेकिन, फिर कोरोना के कहर के चलते ही इसे 2021 के लिए स्थगित किया गया था.
इस साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स अब नहीं होते दिख सकते हैं. रिपोर्ट का दावा है कि जापान सरकार ने इसे रद्द करने का मन बना लिया है. द टाइम्स अखबार के हवाले से कहा गया है कि जापान की सरकार ने खेलों के सबसे बड़े आयोजन को रद्द करने का इरादा कोरोना महामारी के चलते बनाया है. सरकार का कहना है कि महामारी के हालात में खेलों के महाकुंभ का आयोजन नहीं किया जा सकता. जापान सरकार की नजर अब 2032 में होने वाले खेलों की मेजबानी के लिए टोक्यो की दावेदारी पर है.
टोक्यो में ओलिंपिक गेम्स पहले साल 2020 में होने थे. लेकिन, फिर कोरोना के कहर के चलते ही इसे 2021 के लिए स्थगित किया गया था. ये खेल इस साल जुलाई-अगस्त में होने थे.