तारों में कैद किया पीने के पानी का ट्यूबवेल, विरोध पर दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला

राजस्थान के बाड़मेर जिले में दबंगों को एक दलित युवक द्वारा पीने के पानी के कुएं पर लगाए गए पहरे का विरोध इतना नागवार गुजरा कि युवक को मौत के घाट उतार दिया. मामला चौहटन थाना क्षेत्र के सनाऊ गांव का है, जहां पर दलित युवक पेमाराम को गांव में स्थित सरकारी ट्यूबवेल पर दबंगों द्वारा की गई तारबंदी हटाने पर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. मृतक दलित युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना बीते शनिवार शाम की है.

चौहटन के सनाऊ गांव के पास स्थित डूंगरपुरा में दलित परिवार रहते हैं और पड़ोस में पास के गांव के कुछ दबंगों की भी जमीनें हैं. दलित परिवारों घरों में पीने के पानी हेतु सरकारी ट्यूबवेल लगवाया गया है. इस ट्यूबेल पर दबंगों ने कब्जा करते हुए चारों ओर कंटीले तार बांध दिया है. जब भी दलित परिवार यहां पानी भरने आते हैं तो दबंग उनको रोक देते हैं.

दलित समाज पानी न भर पाए, इसलिए ट्यूबवेल पर लगाए कंटीले तार
एक
दलित युवक पेमाराम पुत्र बलवंताराम ने गांव के कुछ दलित युवकों के साथ मिलकर इसका विरोध करते हुए कंटीली तार को हटा दिया. दबंगों को दलित युवकों का यह विरोध नागवार गुजरा और दलित युवक पेमाराम को सबक सिखाने के लिए मौके का इंतजार करने लगे. शनिवार शाम को जिले भर में दो दिन से बिपरजॉय तूफान के चलते हुई बारिश के बाद दलित युवक कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर निकला था, जिसकी सूचना दबंगों को लग गई.

घात लगाए बैठे दबंगों ने किया हमला
वापस लौटते समय गांव के पास स्थित नदी की झाड़ियों में छिपकर घात लगाकर बैठे दबंगों ने दलित युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. दबंगों ने दलित युवक के शरीर पर तलवार और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करते हुए कई जगह से काट दिया. मृत अवस्था में युवक को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जोधपुर रेफर किया. यहां रविवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया.

दलित समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
युवक की मौत की सूचना के बाद दलित समाज में रोष फैल गया और समाज के लोगों ने रविवार को ही जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव क आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही पीने के पानी हेतु सरकार द्वारा खुदवाए ट्यूबेल से पहरा हटाने, मृतक के छोटे-छोटे बच्चों के लालन-पालन हेतु आर्थिक मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Related posts

Leave a Comment