तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक, नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदला

Trinamool Congress Twitter Account Hacked: तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट का नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदला जा चुका है। जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक होने की खबर है। इसका नाम बदलकर ‘युग लैब’ कर दिया गया है। ट्विटर पर तृणमूल कांग्रेस के अकाउंट पर पेज युग लैब्स द्वारा साझा किए गए विभिन्न पोस्ट दिख रहे हैं। इन पोस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किए गए कामों के वीडियो शेयर किए गए हैं।

तृणमूल कांग्रेस की ओर ये कोई आधिकारिक बयान नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का लोगो और नाम बदला हुआ पाया गया। अकाउंट का बदला नाम ‘युग लैब्स’ दिख रहा था। लोगो काले रंग में ‘Y’ शेप में नजर आया। हालांकि, ट्विटर हैंडल का बायो नहीं बदला गया है। बायो में पहले की तरह ही ‘अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल | ईमेल: aitmc@aitmc.org’ लिखा है। ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरों पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Related posts

Leave a Comment