सेफ सिटी के अंतर्गत दुर्गा शक्ति बल्लबगढ़ कि टीम ने रात्रि के समय 3 महिला व एक बच्चे को घर पर सुरक्षित छोड़ किया सराहनीय कार्य

फरीदाबाद- “सेफ सिटी” के अंतर्गत दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए दुर्गा शक्ति बल्लबगढ़ कि टीम ने रात्रि के समय 3 महिला व एक बच्चे को ERV से घर तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात्रि के समय ERV टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान मलेरना रोड पंजाबी धर्मशाला, बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड व सोहना टी पॉइंट से 3 महिला व एक बच्चे को रात्रि के घर तक पहुचाने का सराहनीय कार्य किया है। महिलाओं से पूछताछ में सामने आया कि महिला रात्रि के समय घर जा रही थी। जिनको जो ऑटो के आने का इंतजार कर रही है। दुर्गा शक्ति की टीम ने तीनों महिलाओं व बच्चे को उनके घर तक पहुंचाया है। महिलाओं व उनके परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार रात्रि के समय महिला को कोई साधन/पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है। जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, PCR या ERV टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी।

Related posts

Leave a Comment