Tesla in India: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Union Minister Mahendra Nath Pandey) ने शनिवार को कहा कि एलन मस्क (Elon Musk) और टेस्ला (Tesla) का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी.
दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके विनिर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.
भारत में टेस्ला का लगाया जाएगा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट
टेस्ला भारत में अपने वाहनों की बिक्री के लिए आयात शुल्क (Import Duty) में कमी की भी मांग कर रही है. मस्क ने भारत में टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र (Manufacturing Plant) लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं दी गई हो.’’
आत्मनिर्भर की नीति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री पांडेय ने शनिवार को एक वैश्विक सम्मेलन (Global Conference) में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत नीति पर तेजी से आगे बढ़ी है और उसे इस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला, एलन मस्क का भारत में स्वागत है.’’ो