कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात एक दर्दनाक हादसे (Kanpur Bus Accident) में 6 लोगों की जान चली गई. शहर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे पर एक तेज रफ्तार बस ने कई लोगों को कुचल दिया. घटना में 6 लोगों की मौत हुई. यह सड़क हादसा देखकर राहगीरों की रूह कांप गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार सुबह घटना पर शोक प्रकट किया.
तेज रफ्तार बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने सड़क से गुजर रहे कई राहगीरों को रौंद डाला. अंत मे बेकाबू हुई ई-बस ट्रैफिक बूथ तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई. हादसे में 6 लोगों की मौत होने और कई के घायल होने की खबर है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच की है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे पर यह घटना हुई.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) ने बताया, “घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एबुलेंस सेवा को तत्काल भेजा गया. मृतकों का आंकड़ा 5 से 6 हो सकता है. बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है. घटना में तीन गाड़ियां और कई बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं. आसपास रहने वाले लोगों को भी चोटें आई हैं. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. बाकी की विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दु:ख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है. इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रियंका गांधी ने जताई संवेदना
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, “कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.”