दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. इस बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है. बीजेपी के लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं. साथ ही साथ केंद्रीय गृह मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को चुनाव से हटा लिया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हिंसा और गुंडागर्दी कर रही है. पूरी दिल्ली के अंदर बीजेपी गुंडागर्दी पर उतरी हुई है. कोई भी कैंडिडेट तभी हिंसा करता है जब उसे अपनी हार दिखती है. आज दिल्ली में बीजेपी ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ती जा रही है. पूरी दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटाकर आप के खिलाफ लगाया गया है. उसे बीजेपी के लिए प्रचार में लगा दिया है.
बीजेपी चुनाव वाले दिन वोटरों को डिस्टर्ब कर सकती है- केजरीवाल
आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थक और वोटरों को डराया जा रहा है. दिल्ली ने इस तरह की हिंसा कभी नहीं देखी. अब दिल्ली ये बर्दाश्त नहीं करेगी. दिल्ली हम सब लोगों की है. उसके भविष्य के लिए आपको आगे आना होगा. चुनाव से पहले बीजेपी की गुंडागर्दी का ये आलम है तो चुनाव के बाद क्या होगा? मुझे डर है कि बीजेपी चुनाव वाले दिन वोटरों को डिस्टर्ब कर सकती है. जितनी गुंडागर्दी बीजेपी कर रही है, उसका दिल्ली जवाब देगी. केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुलेआम गुंडों को संरक्षण दिया जा रहा है और पैसे-सामान बांटे जा रहे हैं. अब अमित शाह ने दिल्ली चुनाव की कमान संभाल ली है. दिल्ली चुनाव से पुलिस को हटा लिया गया है. पुलिस इसमें सहयोग कर रही है. कुछ SHO से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीधे गृह मंत्रालय से आदेश आ रहे हैं.
रमेश बिधूड़ी ने महिला कार्यकर्ताओं को दी गाली- आतिशी
वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कालकाजी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट एवं गुंडागर्दी कर रहे हैं. पार्टी के प्रचार का सामान छीन लिया गया है. आम आदमी पार्टी के पर्चों का जलाया जा रहा है. रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को गाली दी है. वे ‘आप’ के कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं.