दिल्ली में बारिश के बाद प्रह्लादपुर अंडरपास में भरा पानी, लोगों ने बैलगाड़ी से किया पार

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कें लबालब हो जाती हैं और जलजमाव की समस्या देखने को मिलती है. चाहे छोटे रास्ते हों या फिर कोई बड़ी सड़क, हर जगह जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है. इसके बाद सड़कों पर ट्रैफिक तो नजर आता ही है, साथ ही वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी आती है. ऐसा ही नजारा शुक्रवार को हुई बारिश के बाद देखने को मिला, जब दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे बारिश के बाद पानी भर गया. इसके बाद अंडरपास पार करने के लिए लोग बैलगाड़ी का सहारा लेते हुए नजर आए. बारिश के बाद प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे 4 से 5 फीट तक पानी भर गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरीके से प्रभावित हो गई. 2 पहिया वाहन और 4 पहिया वाहन पर सवार लोग सड़क के किनारे खड़े होकर पानी निकलने का इंतजार करते दिखे. बैलगाड़ी वालों ने सवारियों से लिए 10-10 रुपये अंडरपास के नीचे जब पानी भर गया तो लोगों की समस्या को देखते हुए यहां पर बैलगाड़ी वाले अपनी बैलगाड़ियां लेकर आ गए. बैलगाड़ी पर लोगों को बैठाकर लबालब पानी से भरे अंडरपास को पार कराने लगे, जिसके लिए उन्होंने 10 रुपये प्रति एक सवारी का शुल्क भी लिया. क्योंकि शाम का वक्त था तो लोगों को दफ्तरों से निकलकर घर जाना था, ऐसे में लोग बैलगाड़ी पर ही बैठ कर अंडरपास से निकलते हुए नजर आए. अंडर पास के नीचे पानी भर जाने के कारण बैलगाड़ी चलाने वाले के पास भी आपदा में पैसा कमाने का एक अवसर मिल गया. वह लोगों को अपनी बैलगाड़ी पर बैठा कर सड़क पार कराने लगा. एक से दूसरी तरफ जाने में हो रही थी दिक्क्त दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रह्लादपुर अंडरपास जहां पर पिछले कई सालों से बारिश के बाद कई फीट तक पानी भर जाता है. यह अंडरपास वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरीके से बंद हो जाता है. इस साल भी मानसून के दौरान यही नजारा प्रह्लादपुर अंडरपास में देखने को मिल रहा है. जहां बारिश के बाद हर बार अंडरपास में कई फीट तक पानी भर रहा है. इसकी वजह से अंडरपास से एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.

Related posts

Leave a Comment