सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों के तमाम वीडियो देखने को मिल जाते हैं। इनमें कुछ पल हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ दिल को छू लेने वाले। शादियों में दूल्हे और दुल्हन की एंट्री से लेकर उनके डांस की खूब डिमांड रहती है। लेकिन दिल्ली में एक दूल्हे को अपनी शादी में नाचना हद से ज्यादा महंगा पड़ गया। दरअसल, हुआ यह कि दूल्हा दोस्तों के बार-बार कहने पर चोली के पीछे क्या है… गाने पर मस्ती में नाचने लगता है। यह देखकर दुल्हन के पिता को गुस्सा आ जाता है और वह शादी ही तोड़ देते हैं।
इंटरनेट पर छाई शादी टूटने की खबर
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @xavierunclelite नाम के हैंडल से एक अंग्रेजी न्यूज पेपर की कटिंग शेयर की गई। इस कतरन पर एक खबर है, जिस पर लाल रंख से गोला बनाया गया है। इस खबर की हेडलाइन है – अपने रिश्तेदारों का मनोरंजन करने के लिए दूल्हे ने चोली के पीछे गाने पर डांस किया तो लड़की के पिता ने शादी की कैंसल कर दी। इस खबर के साथ एक विज्ञापन है, जिसमें लिखा है – फ्री मनोरंजन तो सबको अच्छा लगता है। बस बात को उठाते हुए ‘जेवियर अंकल’ ने कैप्शन लिखा – यकीनन मैंने आज से पहले विज्ञापन का ऐसा प्लेसमेंट नहीं देखा!