उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों का एक इंटर स्टेट गैंग पकड़ा गया है, जो चोरी करने के लिए फ्लाइट से आता था. अपराधी पहले व्यापारी बनकर शहर में रेकी करते थे और मौका मिलते ही लाखों का माल पर हाथ साफ कर देते थे. सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से एक चोर की पत्नी ग्राम प्रधान है. पुलिस सभी चोरों से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को देर रात कानपुर के नयागंज में एक ज्वैलरी की दुकान में शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. उसी दौरान स्थानीय लोगों और मजदूरों के जागने की वजह से चोर भागने लगे, लेकिन लोगों ने मिलकर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए. व्यापारियों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया और बाकी चोरों के लिए अलर्ट जारी किया.
चोर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी
बुधवार तड़के सुबह पुलिस को पता चला कि बाकी दोनों चोर जवाहर अस्पताल के पास देखे गए हैं. पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो एक चोर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो एक चोर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि यह तीनों शातिर चोर हैं और इंटर स्टेट चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. ये मुंबई से फ्लाइट लेकर कानपुर आते थे और एक बढ़िया होटल में रुकने के बाद व्यापारी बनकर रेकी करते थे. उसके बाद रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
डीसीपी ने बताया कि इनमें से एक चोर चंद्रभान जौनपुर का रहने वाला है और उसकी पत्नी वर्तमान में ग्राम प्रधान है. अन्य चोर मुरलीधर शर्मा और उदयराज सिंह भी अलग अलग राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. डीसीपी ने बताया कि इन्होंने हैदराबाद में तीस लाख, मुंबई में दो किलो सोना जैसी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह हमेशा चोरी करने के लिए फ्लाइट से जाया करते थे.