नई दिल्ली : वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में हाल ही में ‘टू इंडिया’ संबंधी अपने मोनोलॉग को लेकर तीखी आलोचना और नाराजगी का सामना करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das)ने कहा है कि व्यंग्य करना उनका काम है और वे जब तक कॉमेडी करने में सक्षम हैं अपने देश को ‘लव लेटर’ लिखना जारी रखेंग।
पिछले सप्ताह यू-ट्यूब पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो को लेकर आलोचना से घिरे वीरदास ने इस विवाद के बाद दिए अपने पहले इंटरव्यू में जोर देकर कहा कि उनका मानना है कि किसी भी भारतीय, जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है, वह जानता है कि यह सटायर (व्यंग्य) है.वीर को उनके नेटफ्लिक्स शो ‘वीर दास: फॉर इंडिया’ के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड के लिए नामित किया गया है.