हाल ही में पेटीएम को को लेकर रिजर्व बैंक ने जो आदेश दिया है, उससे कंपनी को काफी समस्याएं हो रही हैं. जो लोग इस कंपनी के ऐप का प्रयोग करते हैं, उनके अंदर भी कई तरह की चिंताएं हैं. सबसे बड़ी चिंता ये है कि हर जगह आसानी से पेटीएम के जरिए यूपीआई पेमेंट करना अब मुमकिन होगा या नहीं? हाल ही में कंपनी ने ग्राहकों की इस उलझन को लेकर बयान दिया है. अगर आप भी पेटीएम ऐप का प्रयोग करते हैं, तो जान लीजिए कि कंपनी की यूपीआई (Paytm UPI services) सेवाएं आगे भी जारी रहेंगी या नहीं.
पेटीएम यूपीआई सेवा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तहत आती है, जिसे हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 फरवरी के बाद ग्राहकों से पैसे लेने से रोक दिया था. पर ग्राहकों के लिए राहत की खबर ये है कि यूपीआई सेवाएं (UPI services on Paytm continue) सामान्य रूप से काम करती रहेंगी, क्योंकि कंपनी इसे जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रही है. पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, “पेटीएम पर यूपीआई सामान्य रूप से काम करता रहेगा. हम बिना किसी बाधा के सेवा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अन्य बैंकों के साथ काम कर रहे हैं. उपयोगकर्ताओं को अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.”