फरीदाबाद की जनता के लिए खुशखबरी है. फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए अब आपको बसों में धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल सोमवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड पर स्थित महालक्ष्मी होटल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान गुर्जर ने कहा है कि फरीदाबाद से गुरुग्राम को जोड़ने के लिए मेट्रो ट्रैन की मंजूरी दे दी गई है. जो 31 मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मेट्रो की लंबाई 30.3 किलोमीटर होगी और यह पूरी मेट्रो एलिवेटेड होगी.
साथ ही कृष्णपाल गुर्जर ने कहां है कि फरीदाबाद से गुरूग्राम तक मेट्रो लाइन बनाने में लगभग 5900 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसमें फरीदाबाद से गुरुग्राम तक सात स्टेशन होंगे. यह मेट्रो 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. उन्होंने बताया कि इसमें बड़खल एनक्लेव, पाली स्टेशन क्रेशर जोन, भाटी माइंस, माडी गांव सुशांत लोक सेक्टर 54 से होती हुई सेक्टर 45 गुरुग्राम से जोड़ी जाएगी.