कोरोना मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 9111 नए केस, 24 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 9111 नए केस दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 24 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताज़ा आकंड़ों के मुताबिक, इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 तक पहुंच गई है.

हालांकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखें तो रविवार के मुकाबले सोमवार को इसमें थोड़ी कमी आई है. रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले सामने आए थे, जो सोमवार से करीब 100 ज्यादा थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से 24 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 531141 पर पहुंच गई.

Related posts

Leave a Comment