कर्नाटक का शहर बेंगलुरु आईटी और टेक हब के तौर पर दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन आईटी और टेक के अलावा भी बेंगलुरु जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है वो है वहां पर ट्रेवेलिंग के लिए लगने वाले समय और वहां घंटों जाम में फंसे रहना. कहा जाता है कि बेंगलुरु में रोजाना इतना ज्यादा समय देकर एक जगह से दूसरे जगह पहुंचना काफी मुश्किल होता है
बेंगलुरु में लगने वाले जाम और वहां की दूरियों की बात सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स करते रहते हैं, लेकिन हाल ही में बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला ने वहां का अपना ट्रैवेल एक्सपीरियंस शेयर किया है. उसने सोशल मीडिया पर बताया कि वह रोजाना एक जगह से दूसरी जगह के लिए सफर करती है, जिसके लिए वह कैब का यूज करती हैं. उन्होंने बताया कि इस महीने के पूरा होने से पहले ही कैब का किराया अपने घर के किराए का आधा दिया है.
16 हजार से ज्यादा दिया उबर का खर्च
उसने बताया कि फोन पर उसने एक ऐप रखा है, जिसमें उसे महीने में उसके आने-जाने का खर्च पता चलता है. उस ऐप को देखते वक्त उसने उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उसने बताया कि एक महीने से भी कम में उसने ओला उबर जैसे ऐप पर 74 ट्रांसजेक्शन किए हैं, जिसका टोटल खर्च 16 हजार रुपए से ज्यादा है, जो कि उसके घर के किराए का आधा है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को करने वाली यूजर का नाम वंशिता है. उसने बताया कि यह खर्च 1 जुलाई से 25 जुलाई के बीच का है.
लोगों ने पोस्ट पर दी अलग-अलग प्रतिक्रिया
उसने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मैंने बेंगलुरु में अपने घर के खर्चे का आधा अपने अपने उबर के खर्चे के तौर पर दिया है. उसके इस पोस्ट के बाद कई सारे लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अलग-अलग सुझाव दिए हैं और कुछ लोग अपनी परेशानी इस पोस्ट के जरिए शेयर किए हैं. एक यूजर ने सुझाव देते हुए कहा कि उबर का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप खुद का कोई वाहन खरीद लें.