भगदड़ मामले में बढ़ी RCB की मुश्किलें, बेंगलुरु पुलिस ने फ्रेंचाइजी समेत कई अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस

नई दिल्‍ली. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल में पहली खिताबी जीत का जश्‍न बुधवार को भगदड़ में बदल गया, जिसमें 11 आरसीबी फैन्‍स की मौत हो गई. साथ ही दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई. पुलिसकर्मियों और फैन्‍स के दौरान भगदड़ का शिकार हुए फैन्‍स को गोद में उठाकर ले जाने की मार्मिक तस्‍वीरें हर किसी ने देखी. कर्नाटक सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख देने का ऐलान किया गया है. साथ ही इतनी ही रकम आरसीबी फ्रेंचाइजी मृतकों को देने की बात कह चुकी है. एक मृतक के पिता ने गुस्से में कहा कि मैं एक करोड़ रुपये देने को तैयार हूं, क्या वो मेरे बेटे को वापस लौटा सकते हैं?

मामले की गंभीरता को देखते हुए आज कर्नाटक हाईकोर्ट ने आरसीबी विक्‍ट्री परेड में हुई भगदड़ पर स्‍वयं संज्ञान लिया है. कर्नाटक सरकार से इसे लेकर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है. फ्रेंचाइजी ने इस घटना के बाद RCB Cares नामक एक फंड की स्थापना भी की है. हालांकि पीड़ित परिवार सरकार और फ्रेंचाइजी की तरफ से बाद में उठाए गए कदमों से संतुष्‍ट नहीं हैं. उनका मानना है कि समय रहते व्‍यवस्‍थाएं की जानी चाहिए थी, ताकि उनके बच्‍चों की जान इस तरह ना जाती.

इस आयोजन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। अब इस मामले में RCB फ्रेंचाइजी समेत कई अन्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने RCB फ्रेंचाइजी, डीएनए एंटरटेनमेंट, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

Related posts

Leave a Comment